बाघमारा के BCCL ब्लॉक के समीप संयुक्त मोर्चा ने FDI का जोरदार विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और FDI को कोलइंडिया में लागू करने पर अपनी नाराजगी जतायी. BCCL प्रबंधन,प्रधानमंत्री और कोयला मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
केंद्र सरकार द्वारा जब से कोलइंडिया में FDI को लागू करने की बात सामने आई है तब से लगभग सभी ट्रेड यूनियन इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं. वे इसको किसी भी कीमत पर कोलइंडिया में लागू नहीं होने की बात कर रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि ने कहा कि यह केंद्र की सरकार मजदूर विरोधी काम कर रही है. FDI को मिलाकर मजदूरों के अधिकार को खत्म करने की साजिश रच रही है.
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मजदूरों के आंसू को पोछने के लिये निजीकरण से सार्वजनिक करण किया, जबकि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मजदूर की आंखों में आंसू लाकर सार्वजनिक करण से निजीकरण कर रहे हैं. ऐसा करने से हमारे कोयलों के मालिक विदेशी होंगे .