हैदराबाद: हैवानियत की सारी हदें पार कर देने वाली तेलंगाना की राजधानी में एक हैवानियत भरा मामला सामने आया है. यहां एक निजी अस्पताल में वार्ड ब्वाय पर एक महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप है.वो महिला बच्चे के प्रसव के लिए आई थी. इस दौरान वार्ड ब्वाय ने इस घिनौने काम को अंजाम दिया.
दरअसल, हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में एक 30 वर्षीय महिला प्रसव के लिए आई थी जहां उसकी हालत गंभीर होने के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. इस दौरान वार्ड में तैनात वार्ड ब्वाय अच्युत राव (50) ने वेंटिलेटर पर रखी उस महिला के साथ छेड़छाड़ की.
महिला ने इस बात की जानकारी अपने पति को दी जिसके बाद पति ने बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में वार्ड ब्वाय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस अधिकारी का कहना है कि वार्ड ब्वाय पर आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.