लखनऊ: रेलवे के ऑनलाइन टिकट एक सितम्बर से महंगे हो जाएंगे. क्योंकि आईआरसीटीसी को टिकटों पर सर्विस टैक्स लेने की मंजूरी मिल गई है, जिससे नॉन एसी क्लास में 15 रुपये और एसी क्लास में 30 रुपये सर्विस चार्ज देने होंगे.
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के जीजीएम आईटी सुनील कुमार की ओर से इस बाबत उत्तर, पूर्वोत्तर, उत्तर मध्य सहित सभी रेलवे जानों, आरक्षण केंद्रों व सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) को सर्कुलर भेज दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि आईआरसीटीसी बेवसाइट को ऑनलाइन टिकट पर दोबारा से सर्विस टैक्स वसूलने की मंजूरी मिल गई है.
नई व्यवस्था रेलवे के समयानुसार, शनिवार मध्य रात्रि यानी पहली सितंबर से लागू हो जाएगी. इसके मुताबिक, ट्रेनों के सिटिंग क्लास, स्लीपर समेत सभी नॉन एसी श्रेणियों के लिए 15 रुपये प्रति टिकट सर्विस चार्ज और एसी बोगियों में सीट बुक कराने पर 30 रुपये प्रति टिकट चार्ज का भुगतान करना होगा.
वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर सर्विस टैक्स को खत्म कर दिया था. लेकिन अब इस फैसले को बदलते हुए दोबारा टैक्स लेने की अनुमति दे दी गई है.