भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का वेस्टइंडीज दौरा जबरदस्त चल रहा है. वे अब तक दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में कुल मिलाकर 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसमें उन्होंने दो बार पांच विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह ने हैट्रिक लेकर एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है. बुमराह अब टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
बता दें कि इसी साल 1 अगस्त से शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जून 2021 तक चलेगी, इस दौरान 9 टीमें मिलकर 72 मैच खेलेंगी और फिर अंकों के आधार पर फाइनल मैच खेला जाएगा जिसमें टेस्ट चैंपियन घोषित किया जाएगा.
इसी के तहत भारत भी टेस्ट चैंपियनशिप का अपना पहला सीरीज खेल रही है जिसमें शनिवार को बुमराह ने अपनी लहराती गेंदों से कैरेबियाई बल्लेबाजों को परेशान किया और 13 ओवर के अंदर टॉप के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह ने पहले सातवें ओवर की चौथी गेंद पर कैम्पबेल को आउट किया और उसके बाद नौंवे ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार ब्रावो, ब्रुक्स और चेस को आउट कर अपनी पहली टेस्ट हैट्रिक पूरी की.
25 वर्षीय बुमराह का ये 12वां टेस्ट मैच है और इस दौरान उन्होंने पांच बार पांच विकेट चटकाए हैं. उन्होंने अब तक 61 विकेट भी अपने नाम किए है. अपने छोटे से करियर में बुमराह ने सभी मैच विदेशी जमीन पर ही खेले हैं. बुमराह एशिया के पहले गेंदबाज हैं जिसने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में पांच विकेट लिए हैं. इसके अलावा अब बुमराह ने हैट्रिक भी अपने नाम कर ली है.