त्वरित टिप्पणी
ब्यूरो चीफ, रांची
रांची: रांची नगर निगम और यातायात विभाग ने राजधानी रांची की 10 सड़कों को प्रायौगिक तौर पर वन वे कर दिया है. रविवार से अपर बाजार की सड़कें वन वे हो गयी हैं. मेन रोड में ई-रिक्शा का परिचालन भी बंद करा दिया गया है. अब राजेंद्र चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक 10 सिटी बसें चल रही हैं. सरकार का यह प्रयास स्वागत योग्य कदम माना जा सकता है. अब वर्षों से चल रहे विक्रम ऑटो और प्रदूषण फैला रही तिपहिया वाहनों पर भी अंकुश लगाने की आवश्यकता है. कुकुरमूत्ते की तरह जिस तरह ई-रिक्शा की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई थी, वह और आम रिक्शा से मेन रोड यानी महात्मा गांधी की 2.50 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में पसीने छूटने लगते थे.
अब 2.50-2.50 किलोमीटर तक का फेरा लगाना आसान होगा. थोड़ी बहुत दिक्कतें डेली मार्केट के पास आ रही है, क्योंकि यहां पर सड़क की चौड़ाई कम है. रविवार की वजह से पहले दिन ट्रैफिक का घनत्व कम रहा. पर सोमवार से प्रशासन की अग्निपरीक्षा होगी, जब इस पथ पर 12 बजे से तीन बजे तक स्कूल बसों का आना-जाना शुरू होगा.
राजधानी के तमाम निजी स्कूलों की बसें महात्मा गांधी मुख्य मार्ग से होकर गुजरती हैं.
नगर निगम आयुक्त मनोज कुमार के आदेश को देखें, तो अपर बाजार तक जानेवाले सभी मार्गों को वन वे किया गया है. इसमें पुस्तक पथ से लेकर रातू रोड के किशोरी यादव चौक, लालजी हिरजी रोड, मारवाड़ी कालेज तक जानेवाली जैन मंदिर वाली सड़क, विष्णु गली से लेकर बड़ा तालाब जानेवाली सड़क, महावीर चौक से किशोरी यादव चौक, मैकी रोड से राजभवन गेट नंबर तीन और श्रद्धानंद चौक (यूनिवर्सिटी गेट) तक, चुरू वाला चौक से लेकर नार्थ मार्केट रोड प्रमुख हैं. यानी मेन रोड के बजरंगबली मंदिर के बाद से अपर बाजार जानेवाली तीन बाईलेन को वन वे कर दिया गया है. पुस्तक पथ भी वन वे किया गया है. जैन मंदिर होकर रांची एक्सप्रेस गली, मारवाड़ी ब्वायज और महिला कालेज जानेवाला रास्ता भी वन वे कर दिया गया है. ये सड़कें मेन रोड आने और टेलीफोन भवन तक आने के लिए सबसे भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र माना जाता था और बेतरतीब तरीके से यहां वाहन चलाये जाते थे.
पूर्व में हाईकोर्ट ने कई बार मेन रोड के सफर को आसान करने का दिया था निर्देश
झारखंड हाईकोर्ट और अविभाजित बिहार के समय पटना हाईकोर्ट रांची बेंच की तरफ से मेन रोड की यात्रा को सुगम करने के निर्देश दिये थे. पर झारखंड हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन सख्ती से नहीं किया जा सका. मेन रोड में फेरी वालों से लेकर रिक्शा चालक, फिर अन्य वाहनों की भारी संख्या से आवागमन और मुश्किल होती रही. अब प्रशासन ने पहले अटल वेंडर मार्केट में शहर के फेरीवालों को शिफ्ट करने का फैसला लिया. अब ई-रिक्शा पर प्रतिबंध कराने का निर्णय अच्छा है. इससे आम लोगों को भी सहुलियत होगी.
राउंड द क्लॉक चल रहे सिटी बस
राजेंद्र चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक 10 सिटी बसें चल रही हैं. राउंड ओ क्लॉक सिटी बस चलने से लोगों को सहुलियत भी मिल रही है. अल्बर्ट एक्का चौक और राजेंद्र चौक से हर 10-10 मिनट में बसें चलायी जा रही हैं. इसका किराया पांच रुपया लिया जा रहा है.