संवाददाता
रांची : मुक्ति संस्था के द्वारा रिम्स में पड़े 26 लावारिस शवों का पूरे विधि विधान से जुमार नदी तट पर सामूहिक दाह संस्कार किया गया. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने शवों को मुखाग्नि दी.
अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक संस्था की ओर से 825 लावारिस शवों का दाह संस्कार कर चुके हैं. दाह संस्कार में संस्था के सदस्यों के अलावा शहर के कई लोग शामिल हुए.
वहीं रविवार को दाह-संस्कार में अमित किशोर, पंकज मिढा, प्रदीप खन्ना, विकाश विजवर्गीय, रोहित पोद्दार, हरीश नागपाल, संदीप पपनेजा, मोती सिंह, अंशु मित्तल, सुनील अग्रवाल, नवीन गाड़ोदिया, कमल चौधरी, संजू कुमार, विकाश सिंघानिया, राकेश कुमार ,रिंकू, रविशंकर राय, संजय सिन्हा, रामनाथ अग्रवाल, सनातन बीसी, बैजनाथ प्रसाद, नितेश लोहिया, रोहित सिंह, कुमार, जयकिशोर चौधरी, संजय सिंह, पीयूष मिढा, अमरजीत गिरधर, संजय गोयल, रतनलाल अग्रवाल, अरुण कुटरिया, सुदर्शन अग्रवाल, मनीष जैन, अनिल कुमार, आशुतोष कुमार, सीताराम कौशिक, आशुतोष अग्रवाल, गौरी शंकर शर्मा, कुमुद सारंगी , अविनाश मिश्रा, रंजीत चौधरी, मनीष गुप्ता, संजय गुप्ता, विश्वरंजन कुमार, दीपक कुमार, प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे.