रांची : गढ़वा शहर की यसमीना खातून कुश्ती के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी है. विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई पुरस्कार जीत चुकी है. अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है. कलीम अंसारी की पुत्री यसमीना खातून का शुरू से ही कुश्ती से लगाव रहा है. उसने गढ़वा में कुश्ती की प्रशिक्षण ली. अभी में रांची में कुश्ती की प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. स्टेट व नेशनल स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में यसमीना भाग ले चुकी हैं. आज यसमीना को आइकॉन मान जिले के दो दर्जन से अधिक बालिकाएं कुश्ती के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. उनके इस उपलब्धि के लिए कई अवसरों पर पुरस्कृत किया जा चुका है.
यसमीना ने वर्ष 2012 में नालागढ़ में आयोजित सब जूनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के 43 किलोग्राम भार में प्रथम पुरस्कार अर्जित की थी. इसी तरह वर्ष 2017 में चित्तौड़ में आयोजित 29वीं गर्ल्स सब जूनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप, वर्ष 2011 में तृतीय नेशनल लेवल रूरल टूर्नामेंट, वर्ष दो 2018 में 21वीं वूमेन सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के 57 किलोग्राम भार, उसी वर्ष प्रथम अंडर 23 फ्री स्टाइल ग्रेको गुमान स्टाइल वूमेन नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के 55 किलोग्राम वर्ग में सबने उसकी प्रतिभा का लोहा माना.