रांचीः झारखंड विधानसभा बजट सत्र के सातवें दिन भी भाजपा विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा। सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में भाजपा विधायकों ने विभिन्न मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जहां विपक्षी दल ने सत्ता पक्ष पर बिजली बिल में घोटाले का आरोप लगाया। वहीं, महिला दिवस के दिन महिलाओं की रक्षा में सरकार पर विफल होने का भी आरोप लगाया.
भाजपा विधायक सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद लगातार नारेबाजी करतवेल में पहुंच गए। बिजली बिल में घोटाला बंद करो, लगा रहे नारा। वेल में पहुंचे। वेल में नारेबाजी कर रहे भाजपा विधायक। स्पीकर के बार-बार अनुरोध के बाद भी भाजपा विधायक वेल में प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 11.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
भाजपा विधायकों ने कहा, बिजली बिल में डबल कनेक्शन के नाम पर नागरिकों का भयादोहन कराया जा रहा है। इसमें बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक पुष्पा देवी छतरपुर अनुमंडल में अलग निबंधन कार्यालय की मांग को लेकर विधानसभा परिसर में धरने पर बैठीं। स्पीकर के कहने पर मंत्री बन्ना गुप्ता तथा बादल ने मांगों पर नियमानुसार कार्रवाई आश्वासन देते हुए उन्हें सदन में लाया। विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू.