पटनाः बिहार विधानमंडल में मंगलवार को बजट सत्र का 14वां दिन है. विधायक मुकेश रौशन से आला, बीपी मशीन लाने की वजह पूछी गई तो उन्होंसने कहा कि वह सीएम नीतीश कुमार का बीपी नापना चाहते हैं इसीलिए मशीन लेकर आए हैं. विधायक ने चुटकी लेने के अंदाज में कहा कि ‘हमारे चाचा जिस तरह से सदस्यों और पत्रकारों पर गुस्साते हैं, कभी नेता प्रतिपक्ष पर गुस्साते हैं तो कभी सदस्यों द्वारा सवाल पूछे जाने पर गुस्सा हो जाते हैं, लगता है कि उनका बीपी बढ़ा हुआ है और हम चाहते हैं कि हमारे अभिभावक और बिहार के मुख्यमंत्री स्वस्थ रहें इसलिए हम बीपी नापने की मशीन लेकर आये हैं.’
उन्हों्ने कहा ‘हम जैसे क्लिनिक में पेसेंट की बीपी जांच करते हैं उसी तरह उनका भी जांच करेंगे. हम इलेक्ट्रॉनिक मशीन लेकर आये हैं, मैनुअल नहीं क्योंकि आजकल लोग डिजिटल इंडिया की बात करते हैं तो हम भी डिजिटल मशीन लेकर आये हैं.’
बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान राष्ट्री य जनता दल नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है. सोमवार को एक तरफ सीएम नीतीश गुस्साछ थे तो दूसरी तरफ एमएलसी सुबोध राय ने उनकी उम्र का हवाला दे डाला. एमएलसी सुबोध राय जब सदन से बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पर उम्र का असर साफ दिख रहा है. आजकल वह हर बात पर गुस्सा करते हैं. इससे पहले भी एक साथ पांच-पांच सप्लीमेंट्री सवाल सत्ताधारी दल के लोग पूछते रहे हैं. आरजेडी जब पूछता है तो बुरा लगता है. एमएलसी सुबोध को सवाल पर जेडीयू नेता और पूर्व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि नियम सबके लिए है, जब कोई सवाल पूछता जाता है तो उसका जवाब पूरा हो जाना चाहिए तब कोई सवाल करे. संसदीय नियमों से ही सदन की कार्यवाही चलती है.