कोलकाता: चुनाव आयोग (Election Commission) ने देश के 5 प्रदेशों में चल रहे विधान सभा चुनावों में सख्ती करना शुरू कर दिया है. आयोग ने पश्चिम बंगाल में पत्नी के एमएलए कैंडिडेट बनने के बाद उस इलाके में एसपी के पद पर तैनात पति को वहां से हटा दिया.
सूत्रों के मुताबिक बंगाल के हावड़ा (ग्रामीण) जिले में सौम्य राय पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं. तृणमूल कांग्रेस ने दक्षिण 24 परगना जिले की सोनापुर दक्षिण सीट से उनकी पत्नी लवली मैत्रा को उम्मीदवार बनाया है. मैत्रा को TMC का टिकट मिलने के बाद से ही विपक्षी दल सवाल उठा रहे थे कि उनके पति हावड़ा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक पद पर कैसे रह सकते हैं. इसके बाद चुनाव आयोग ने उनके ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि नियमानुसार किसी भी उम्मीदवार के परिवार का कोई सदस्य चुनाव प्रक्रिया से जुड़ा नहीं हो सकता है. इसीलिए उनके पति सौम्या राय को मौजूदा पद से हटा दिया गया है. चूंकि उनकी पत्नी चुनाव में उम्मीदवार हैं. इसलिए अब वह किसी भी रूप में चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं रहेंगे.