डीवीसी नदियों को प्रदूषित कर रही है, आसपास के लोग प्रदूषण से परेशान है
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दामोदर घाटी निगम, डीवीसी के मनमाने रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विपक्ष सहयोग करें, तो राज्य सरकार डीवीसी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है. मुख्यमंत्री मंगलवार को विधानसभा में कांग्रेस के इरफान अंसारी समेत अन्य द्वारा लाये गये ध्यानाकर्षण सूचना पर सरकार की ओर से दिये जा रहे वक्तव्य के दौरान हस्तक्षेप करते हुए ये बातें कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम डीवीसी से झारखंड त्रस्त है. उन्होंने कहा कि यदि सदन सहमत हो, तो निश्चित रूप से राज्य सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती है. उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से निर्णय ले कर डीवीसी पर नकेल कसा जा सकता है. इसमें विपक्ष का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि यह सभी को पता है कि किस तरह से डीवीसी के रवैये के कारण करोड़ों रूपये झारखंड सरकार के खाते से काट लिये गये है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि आज से ही नहीं, बल्कि वर्षों से डीवीसी के एकाधिकार से लोग त्रस्त है, यह आम नागरिकों को तो बिजली नहीं देता है, बल्कि उद्योगों को बिजली आपूर्ति करता है, वहीं डीवीसी द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण से आसपास के लोग परेशान है, नदियों को प्रदूषित किया जा रहा है, विपक्ष सहयोग करें, तो राज्य सरकार डीवीसी पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है.