नई दिल्लीः । केंद्र ने मंगलवार को कहा कि जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी हिंसा अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद काफी कम हो गई है। लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि 2019 की तुलना में 2020 में केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी घटनाओं में भारी कमी आई है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि 2019 में 594 की तुलना में 2020 में जम्मू और कश्मीर में 244 आतंकवादी घटनाएं हुईं, जबकि 2019 में 157 की तुलना में 2020 में 221 आतंकवादी मारे गए। उन्होंने एक लिखित उत्तर में कहा कि फरवरी 2021 तक, केंद्र शासित प्रदेश में 15 आतंकवादी घटनाएं हुईं जिसमें आठ आतंकवादी मारे गए है।
मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 2020 में 33 सुरक्षाकर्मी और छह नागरिक मारे गए और 2019 में 27 सुरक्षाकर्मी और पांच नागरिक की जान गई। उन्होंने कहा, ‘अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं की संख्या में काफी कमी आई है।’
जी किशन रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है और विभिन्न उपाय किए हैं, जैसे कि सुरक्षा तंत्र को मजबूत करना, राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ कानून का सख्त प्रवर्तन, सघन घेरा और तलाशी अभियान प्रभावी रूप से चुनौतियों से निपटने के लिए आतंकवादी संगठन।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवादियों को समर्थन देने और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों पर भी कड़ी नजर रखते हैं।