झारखंड सरकार शराबियो के लिए पीने और पिलाने की छूट दे रखी हैं . लेकिन शराब माफियां झरखण्ड से शराब की तस्करी कर बिहार ले जाकर खपा रहे हैं . इतना ही नही शराब माफियां शराब की तस्करी के लिए हाईटेक तरीके भी अपना रख्खे है .
शराब माफियाओं का ये हाईटेक तरीका धनबाद पुलिस के नजर से बच नही पाया ,
वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि शराब माफिया शराब की बड़ी खेप झारखंड से बिहार ले जा रहे है , गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने बरवड्डा थाना को वाहन चेकिंग अभियान चलाने को कहा ,वरीय पुलिस अधीक्षक की सूचना पर बरवड्डा पुलिस ने सिम्बोसिस स्कूल जीटी रोड पर वाहन चेकिंग अभियान लगाया , वाहन चेकिंग के दौरान बरवड्डा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली .
कोलकाता से दिल्ली जाने वाली जीटी रोड पर एक टाटा शूमो BR01P A – 6021 में 1200 सौ नकली देसी शराब का पाउच लोड था , जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया ,शराब के साथ दो शराब तस्कर 28 वर्षीय मुन्ना चन्द्रवंसी , 26 वर्षीय बंटी को भी पुलिस ने ग्रिफ्तार किया है ,ग्रिफ्तार अपराधियो के पास से दो मोबाइल भी जप्त किया गया है .
मामले की जानकारी देते हुए मुख्यालय 1 की डीएसपी सरिता कुजूर ने बताया की शराब माफियां ने टाटा शूमो गाड़ी को हाईटेक तरीके से मोटिफाई कर सीट और पावदान के अंदर देशी शराब को छुपाकर धनबाद से बिहार ले जाया जा रहा था.