यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकली हैं। डीयू के कालिंदी कॉलेज में ये भर्तियां होने जा रही हैं। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी, जिसके लिए उम्मीदवारों के पास 20 सितंबर, 2019 तक का समय है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 सितंबर, 2019
असिस्टेंट प्रोफेसर (कालिंदी कॉलेज)- 108 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor): मान्यता प्राप्त किसी भारतीय यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (कम से कम 55 फीसद अंकों के साथ) या किसी फोरन यूनिवर्सिटी से समकक्ष डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार द्वारा यूजीसी और सीएसआईआर द्वारा आयोजित नेशनल टेस्टिंग टेस्ट यानि नेट की परीक्षा 55 फीसद अंकों के साथ पास की जानी आवश्यक है।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 20 सितंबर, 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले भी दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली थीं। इस दौरान यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पड़ें 263 पदों को भरने के लिए यह भर्ती निकाली थी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई, 2019 थी।