रांची: रिम्स में इलाजरत चारा घोटाला के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमोलालू प्रसाद) की सुरक्षा में तैनात जवानों द्वारा तकिया गद्दा ले जाने के मामले में 10 पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है. बताते चलें कि घोटाले मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव जब रिम्स के केली बंगले में रहकर अपना इलाज करवा रहे थे ,उस समय लालू की सुरक्षा में रांची पुलिस के 10 पुलिसकर्मी भी तैनात थे. रिम्स प्रबंधन की तरफ से सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए गद्दा और तकिया उपलब्ध करवाया गया था. इसी बीच बिहार के एक विधायक को फोन करने के मामले को लेकर हुए विवाद के बाद लालू प्रसाद यादव को दुबारा पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. केली बंगला खाली होने के बाद लालू की सुरक्षा में तैनात जवानों को भी वहां से हटा दिया गया, लेकिन जाते-जाते पुलिस के जवान केली बंगले से गद्दा और तकिया भी साथ लेकर चलते बने.