वर्ष 2016 में भी 5 हजार घूस लेते पकड़ा गया था
धनबाद: भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो, एसीबी ने धनबाद अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व उप निरीक्षक कुमार मुनीन्द्र को गुरुवार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर्मचारी घूस लेते दूसरी बार एसीबी के हत्थे चढ़ा है.
एसीबी के एसपी ने बताया कि कुमार मुनीन्द्र जब तोपचांची अंचल धनबाद के हल्का-3 में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे, तब 27 दिसंबर 2016 को भी एसीबी की टीम ने उन्हें पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बाद में वे जेल से बाहर आये और फिर से ड्यूटी में जुट गये वर्ष 2016 के मामले में भी एसीबी ने धनबाद के एसीबी थाने में कांड संख्या 18/16 के तहत मामला दर्ज किया है और वह केस भी अभी अदालत में चल रहा है
एसीबी की ओर से बताया गया कि 56वर्षीय शिकायतकर्ता रोशन लाल अग्रवाला ने लिखित शिकायत देकर यह जानकारी दी कि उनके मोबाइल पर 17 फरवरी को फोन आया और फोन करने वाले ने कुमार मुनीन्द्र ने कुद को कर्मचारी बताया. उसने बताया कि पत्नी और भाई के नाम पर भूली मौजा में खरीदी गयी जमीन की दाखिल खारिज, रेंट रसीद और करेक्शन के लिए आकर उनसे मिले. 18 फरवरी को वे कर्मचारी से मिलने पहुंचे, तो उन्होंने कर्मचारी ने प्रति डीड 8 हजार रुपये की मांग की, उन्होंने बताया कि इसमें से सीओ और सीआई को भी देना पड़ता है, अंत में चारों डीड का 30 हजार रुपय ले कर मुनीन्द्र काम करने पर राजी हो गया. एसीबी ने मामले के सत्यापन पर आरोप को सही पाया और कर्मचारी मुनीन्द्र को उसके धनबाद के न्यू कार्मिक नगर स्थित आवास से दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.