गुजरातः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और ”आजादी का अमृत महोत्सव”) से जुड़े कई कार्यक्रमों का उद्घाटन किया. साल 1930 में इसी दिन महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा शुरू की थी. भारत सरकार आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए “अमृत महोत्सव” के जरिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. पीएम मोदी साबरमती आश्रम से एक पदयात्रा को हरी झंडी भी दिखाएंगे जो अहमदाबाद से नवसारी में दांडी तक जाएगी.
साबरमती आश्रम पहुंचकर प्रधानमंत्री ने वहां की डायरी में अपने विचारों को भी लिखा. पीएम ने लिखा, “साबरमती आश्रम में आकर, पूज्य बापू की प्रेरणा से राष्ट्रनिर्माण का संकल्प और मजबूत होता है. यहां के पवित्र वातावरण, यहां की स्मृतियों से जब हम एकाकार होते हैं तो स्वाभाविक ही तप और त्याग की भावना बढ़ जाती है. साबरमती आश्रम से गांधी जी ने आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का भी संदेश दिया था.”
उन्होंने आगे लिखा, “आजादी के अमृत महोत्सव के प्रारंभ के लिए, प्रेरणा के लिए, इस पुण्य स्थली पर दोबारा आकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं. आजादी का अमृत महोत्सव भारत के स्वतंत्रता संग्राम को, कृतज्ञ देशवासियों द्वारा दी जा रही कार्यांजलि है. इस महोत्सव के दौरान देश अपनी स्वतंत्रत के आंदोलन के हर पड़ाव, हर अहम क्षण को तो याद करेगा ही, भविष्य निर्माण के लिए नई ऊर्जा के साथ आगे भी बढ़ेगा. मुझे विश्वास है कि पूज्य बापू के आशीर्वाद से हम भारतवासी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए, अमृत महोत्सव के उद्देश्यों को अवश्य सिद्ध करेंगे.”
अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री साबरमती आश्रम से नवसारी में दांडी तक जाने वाले 81 पदयात्रियों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. करीब 241 मील की यह यात्रा 25 दिन में 5 अप्रैल को पूरी होगी. दांडी के रास्ते में विभिन्न समूहों के लोग पदयात्रा में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 75 किलोमीटर की पदयात्रा के पहले चरण का नेतृत्व करेंगे.