रवि सिंह ब्यूरो चीफ
गोरखपुर:- मुरादाबाद में हुई पत्रकारों के साथ अभद्रता और मारपीट की घटना से आहत होकर गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मारकंडे मणि त्रिपाठी की ने आपात बैठक जर्नलिस्ट प्रेस क्लब बुलाई गई मुरादाबाद में कल पत्रकारों के द्वारा सवाल पूछे जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए मारपीट के विरोध में गोरखपुर जर्निलस्ट प्रेस क्लब के तत्वाधान में गोरखपुर के सभी इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव एवं उनके कार्यकर्ताओं के प्रति कड़ा विरोध जताया है.
बैठक को संबोधित करते हुए गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मारकंडे मणि त्रिपाठी ने बताया कि सरकार किसी भी पार्टी की हो लेकिन पत्रकारों का उत्पीड़न होता रहता है। लेकिन पत्रकार कभी सवाल पूछना है नहीं छोड़ता कल मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न किया गया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो जवाब देने के बजाय अखिलेश सिंह यादव ने पत्रकारों के साथ अभद्रता की इतना ही नही वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी पत्रकारों की बुरी तरह पिटाई कर दी जिसका पत्रकार समाज एकजुट होकर पुरजोर विरोध कर रहा है। मारकंडे मणि त्रिपाठी ने बताया कि हम लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री जी से फैक्स के माध्यम से इस पर त्वरित कार्रवाई कराने का अनुरोध किया है अगर त्वरित कार्रवाई नहीं होती और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर गोरखपुर सभी समाचार पत्रों के प्रभारी संवाददाता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रभारी और संवाददाता समेत सैकड़ों की संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे.