रांचीः कोल इंडिया कर्मियों को एक मार्च से 31 मई 2021 तक 28.3 फीसदी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (वेरिएबल डीयरेंस एलाइंस) मिलेगा। इसे लेकर कोल इंडिया के महाप्रबंधक श्रम शक्ति एवं औद्याेगिक संबंध अजय कुमार चाैधरी की ओर से शुक्रवार काे अधिसूचना जारी कर दी गई.
बढ़ा हुआ वीडीए एक मार्च से 31 मई तक का हाेगा। पिछली तिमाही की तुलना में 202% की बढ़ाेतरी की गई है. इसके पहले 26.1% वीडीए मिला था। दसवे वेतन समझौते के तहत हर तीन महीने पर कोल इंडिया कर्मियों को वीडीए जारी किया जाता है. इससे बीसीसीएल के करीब 40 हजार कर्मी लाभान्वित होंगे.