नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान ने सोमवार को लड़ाकू विमान मिग-21 में उड़ान भरी. भारत द्वारा बालाकोट में स्थित आतंकी ठिकानों पर 27 फरवरी को हवाई हमला करने के बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. उस वक्त अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मिग-21 ही उड़ा रहे थे.
वायुसेना प्रमुख मिग-21 के पायलट भी हैं. उन्होंने साल 1999 में कारगिल युद्ध के समय 17 स्क्वाड्रन की कमान संभालने के दौरान विमानों को उड़ाया था.
कौन हैं विंग कमांडर अभिनंदन
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. इसी साल 27 फरवरी को हवाई संघर्ष के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था, हालांकि इस दौरान उनका मिग 21 बाइसन लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और वो पाक अधिकृत कश्मीर पहुंच गए थे. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया था. भारत के बढ़ते दवाब की वजह से पाकिस्तान को उन्हें छोड़ना पड़ा था.
बाद में विंग कमांडर अभिनंदन को उनकी बहादुरी के लिए इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीर चक्र से सम्मानित किया गया. पाकिस्तान से भारत पहुंचने पर विंग कमांडर को काफी समय तक मेडिकल निगरानी में रखा गया था. सभी मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद उन्हें नई जगह पर तैनाती मिल गई थी.