संवाददाता
रांची : सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना शनिवार शाम की है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह बातें ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताई. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है.
दोस्त के साथ घूमने गयी थी नाबालिग
एसपी ने बताया कि शनिवार देर शाम 16 वर्षीय नाबालिग अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ सदर थाना क्षेत्र के बरियातू लालू खटाल हिल रेंज के पास पहाड़ी पर घूमने के लिए गयी थी. इसी दौरान वहां पर दो अपराधी पहुंचे और उन्होंने हथियार के बल पर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गये.
वहीं मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू की. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के नेतृत्व में एक टीम बनाकर अपराधियों की तलाश शुरू की गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने रविवार की सुबह 4 बजे इस कांड में शामिल दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. मौके पर सिटी डीएसपी, सदर डीएसपी समेत अन्य लोग शामिल थे.