नई दिल्ली : सोशल मीडिया के जरिए न केवल जानकारियां मिलती हैं, बल्कि सोशल मीडिया भ्रामक जानकारियों का भी केंद्र बन चुका है. फ्री कश्मीर फेसबुक पेज पर एक वीडियो को अपलोड कर दुनिया में भारत की छवि को धुमिल करने की कोशिश की गई है, जब फ्री कश्मीर पेज के दावे की पड़ताल की गई तो हकीकत कुछ और ही सामने आई.
फ्री कश्मीर फेसबुक पेज का दावा
फ्री कश्मीर फेसुबक पेज पर एक वीडियो अपलोड किया गया था. उस वीडियो के बारे में बताया गया कि उसका संबंध जम्मू-कश्मीर से है, जिसमें भारतीय सुरक्षाबलों ने एक कश्मीरी लड़की के पैर में गोली मार दी थी. इस वीडियो को करीब 600 लोगों ने शेयर किया था. इस पेज के बारे में दावा है कि इसके करीब 4500 फॉलोअर्स हैं.
ये है सच्चाई वीडियो की
फ्री कश्मीर फेसबुक पेज पर जिस वीडियो को अपलोड किया गया है, उसका संबंध जम्मू-कश्मीर से नहीं है. दरअसल पिछले साल यूपी के सहारनपुर में नाकाम आशिक ने अपनी प्रेमिका के पैर में गोली मार दी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिसंबर 2018 को सहारनपुर के कुतुब शेरपुर में जीतू नाम के शख्स ने अपनी प्रेमिका को इसलिए गोली मार दी थी, क्योंकि लड़की के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. 7 दिसंबर को जीतू की गिरफ्तारी हुई. पूछताछ में उसने बताया कि गोली मारने के पीछे वजह ये थी कि लड़की दिव्यांग हो जाए और उसकी वजह से शादी टूट जाए. लिहाजा इस तथ्य से स्पष्ट है कि फ्री कश्मीर फेसबुक पेज के जरिए प्रोपगेंडा किया जा रहा था.