रांची : JCI की ओर से एक्सपो उत्सव 2019 का पोस्टर रिलीज किया गया. इस साल एक्सपो उत्सव का आयोजन 20 सिंतबर से 24 सितंबर तक किया जायेगा.
इस बार के एक्सपो उत्सव मेला में लगाये जाने वाले स्टॉल में वाहन, गारमेंट्स , सजावटी सामग्री ,खाने-पीने का स्टॉल आकर्षण का केंद्र बनेंगे.एक्सपो उत्सव मेला सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा.एक्सपो उत्सव के पोस्टर रिलीज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए JCI के चेयरमैन निखिल मोदी ने बताया कि इस बार एक्सपो उत्सव में लगभग 250 स्टॉल लगेंगे.
JCI के चेयरमैन ने कहा कि इस साल एक्सपो में काफी चीजें नई होने वाली है. इस बार एक तंबोला नाईट करने जा रहे है. उन्होंने कहा कि स्टॉल होल्डर और ग्राहक को तंबोला नाईट में टिकट सेल करेंगे .इस एक्सपो में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. निखिल मोदी ने कहा स्टूडेंटस को फ्री राइड्स के लिए स्कूल व कॉलेजों में बीस हजार पासेस बांटी जा रही है. एक्सपो उत्सव के पोस्टर रिलीज के कार्यक्रम में JCI के अध्यक्ष राकेश जैन,प्रतीक जैन,दीपक अग्रवाल, पंकज साबू, गौरव अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे.