2लाख के जेवरात , मास्टर की, बाइक और मोबाइल जब्त
रांची:- झारखंड की राजधानी रांची में ओड़िशा का एक गिरोह लूटकांड को अंजाम देते था. गिरोह के चार सदस्यों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से शुक्रवार को लूटे जेवरात भी जब्त किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 मार्च की रात करीब आठ बजे अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू इमली चौक स्थित ज्वेलर्स दुकान के सामने से स्कूटी में रखे करीब दो लाख मूल्य के चांदी के जेवरात को दो मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर और डिक्की तोड़कर सारे जेवरात लूट कर भाग गये थे.
एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम अनुसंधान और तकनीकी टीम के सहयोग से रातु थाना क्षेत्र के कमड़े में एक मकान में छापेमारी कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गये गहने भी बरामद कर लिया गया है. हालांकि सभी अपराधी लूटकांड को अंजाम देने के बाद सुबह तीन बजे वापस ओड़िशा भागने की कोशिश में थे. लेकिन इससे पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गये.
पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया वर्ष 2019 से रांची में वे सभी लगातार रेकी कर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. अपराधियों ने दिसंबर 2020 में रातु थाना क्षेत्र से 50 हजार लूट, तुपुदाना क्षेत्र से 9 मार्च को डेढ़ लाख लूट और बरियातु थाना क्षेत्र में जेवर दुकान की गाड़ी की डिक्की तोड़कर जेवरात की चोरी, कांके थाना क्षेत्र से ज्वेलर्स दुकानदार की मोटरसाईकिल की डिक्की तोड़कर लूट समेत कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है. चारों अपराधी ओड़िसा के रहने वाले है और वे सभी पूर्व में भी लूट करने के मामले में ओड़िशा राज्य में जेल में रह चुके है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से करीब दो लाख रुपये के चांदी के जेवरात, डिक्की तोड़ने के लिए उपयोग लाये जाने वाला मास्टर की-2 पीस और घटना में उपयोग के दो मोटरसाईकिल तथा 3 मोबाइल बरामद किये गये है. आरोपियों की पहचान 20वर्षीय दीपक प्रधान, 21वर्षीय भोला प्रधान, 22वर्षीय रोहित प्रधान और 21 वर्षीय राजा सिकरी के रूप में हुई है.