झरिया : कांडरा के ग्रामीणों की 9 सूत्री मांगों को लेकर यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन एवं टाइगर फोर्स के शाखा अध्यक्ष संजू महतो के नेतृत्व में चासनाला सेल के मजदूर चौक और कांटा घर को अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया गया. ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. मौके पर यूनियन के नेता संजू महतो ने कहा कि 9 सूत्री मांगों को लेकर आज चासनाला सेल का मजदूर चौक एवं कांटा घर को अनिश्चितकालीन जाम कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि कंपनी के द्वारा लगभग 10 साल पहले ग्रामीणों के साथ एग्रीमेंट किया गया था, कि बिजली की व्यवस्था की जाएगी, परंतु प्रबंधन अभी तक टालमटोल की नीति अपनाए हुए हैं. इन्हीं सभी मांगों को लेकर हमारा यूनियन लगभग 62 दिनों तक सेल के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना दिया, परंतु प्रबंधन के द्वारा किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया. इसी मामला को लेकर हमारे विधायक ढुल्लू महतो के द्वारा एक सभा के माध्यम से प्रबंधन को हमारे विधायक जी ने चेताया भी और कहा कि 2 दिनों के अंदर मांगों पर पहल करें नहीं तो 2 तारीख से कंपनी का चक्का जाम कर दिया जाएगा ,फिर भी प्रबंधन के द्वारा किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया, जिसके कारण गुस्से में आकर हमारा यूनियन अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया. जब तक हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं किया जाएगा तब तक हमारा चक्का जाम कार्यक्रम चलता रहेगा.