तमिलनाडु : सत्तारूढ़ एआईएडीएमके ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा चुनावी दांव चला है. पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें वादा किया गया है कि अगर राज्य में एआईएडीएमके की सरकार बनी तो प्रत्येक परिवार को हर साल 6 रसोई गैस सिलेंडर निशुल्क दिया जाएगा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया गया है. इसके अलावा छात्रों के लोन को माफ करने की बात भी कही गई है. सभी कॉलेज छात्रों को सालों भर 2जी डाटा फ्री में देने की बात कही गई है.
इसके साथ ही पार्टी ने बुजुर्गों को मिलने वाले पेंशन को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये करने की बात कही है. मद्रास हाई कोर्ट का नाम बदलकर तमिलनाडु हाई कोर्ट करने की भी बात कही है. इसके अलावा श्रीलंकन रिफ्यूजियों के लिए दोहरी नागरिकता व आवासीय परमिट देने की भी बात कही है. मिडडे मील को नौंवीं, दसवीं और ग्यारहवीं वर्ग के बच्चों को देने की भी बात कही है.
अन्नाडीएमके ने घोषणा पत्र में यह भी कहा है कि वह मैटरनिटी लीव को बढ़ाकर एक साल कर देगी. इसके अलावा अम्मा बैंकिंग कार्ड, सभी शहरों में अन्ना पेट्रोल वाहन, ऑटो ड्राइवरों के लिए एमजीआर ऑटो स्कीम के तहत सब्सिडी देने की भी बात कही है.