ज्योत्सना,
खूंटी : खूंटी जिले के मुरहू में आज दस दिवसीय गणपति महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने गणपति बप्पा के आकर्षक पूजा पण्डाल का अनावरण किया. अनावरण से पूर्व बड़ी संख्या में बच्चियों ने मुरहूं प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर से कलश यात्रा आरम्भ कर मुरहू के महादेव मंडा पहुंचे. गणपति महोत्सव को लेकर कलश को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था. रंग बिरंगे परिधानों में शामिल बच्चियां आकर्षक कलश के साथ बहुत खूबसूरत लग रही थी.

ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने गणपति महोत्सव के अवसर पर भक्तिभाव के साथ गणपति बप्पा की आराधना की और दीप प्रज्वलित किया. ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुण्डा ने गणपति महोत्सव में शामिल श्रद्धालुओं को सुख समृद्धि की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे गणपति बप्पा की जयकारा भी किये. प्रत्येक वर्ष मुरहू में गणपति महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. गणपति महोत्सव में भाजपा के जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, भाजपा के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे.