रांची: झारखंड में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आयी है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर मार्च महीने में विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. यह अभियान 20 से 27 मार्च तक तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा.
पहला चरण 20 से 21 मार्च को, दूसरा चरण 23 से24 और तीसरा चरण 26 से 27 मार्च तक चलेगा. इस विशेष अभियान के दौरान राज्य के सभी पंचायतों में कम से कम एक टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था का लक्ष्य है,ताकि नागरिकों को किसी तरह की परेशानी ना हो.
स्वास्थ्य सचिव ने इस संबंध में सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि इस विशेष अभियान के दौरान 45 से 59 साल के आयु वर्ग के कोर्मोबिड कंडिशन वाले व्यक्ति तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की पहचान करते हुए उन्हें नजदीकी कोविड टीकाकरण केंद्र तक लाने की व्यवस्था की जाए.
इस विशेष अभियान में जिले के सभी बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों के माध्यम से सक्रिय स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को टीकाकरण में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.
टीकाकरण के बाद उन्हें सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है. इसे लेकर 18 और 19 मार्च को प्रखंडों में प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गयी है.
इधर, राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने आज सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की और कोविड-19 टीकाकरण को गति प्रदान करने का निर्देश दिया.