आए दिन तेज रफ्तार की घटनाए देखने को मिलते है। यह ताजा मामला बाराबंकी जिले का है। जहां लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्कूल से बच्चों को घर लेकर जा रही एक स्कूली वैन को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि वह 20 फीट दूर जाकर पलट गई। हादसे में कार में सवार 18 बच्चे में से 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर एक छात्रा की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के कुरौली मोड़ के पास सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ। ओवरी स्थित राज एकेडमी से छुट्टी होने के बाद बिना पंजीकृत स्कूली वाहन में भरकर 18 बच्चों को मौथरी गांव के लिए भेजा गया था। यह कार कुरौली मोड़ के पास ओवरी स्थित राज एकेडमी से छुट्टी होने के बाद एक बिना पंजीकृत स्कूली वाहन में भर कर 18 बच्चों को गांव के लिए भेजा गया था। यह कार कुरौली मोर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में घायल मौथरी निवासी दिशा कक्षा 6 पुत्री अभिषेक, हर्षित कक्षा दो पुत्र विजय, अंजलि पुत्री विजय कक्षा 3 , शौर्य मिश्रा पुत्र सचिन कक्षा दो, अंश प्रजापति कक्षा 3 पुत्र सतीश, वॉ इसकी बहन काजल कक्षा दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें छात्रा अंजलि की हालत गंभीर होते देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।