नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू के भविष्य पर कल फैसला हो सकता है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी कैबिनेट के पूर्व सहयोगी सिद्धू को कल लंच पर बुलाया है. सिद्धू और कैप्टन का यह सियासी लंच चंडीगढ़ के पास एक फार्म हाउस में होगा. इस लंच में सिद्धू की पार्टी में वापस सक्रियता और उनकी भूमिका को लेकर बात हो सकती है.
पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज और कांग्रेस पार्टी के महासचिव हरीश रावत ने पिछले दिनों दोनों नेताओं से मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरीश रावत सिद्धू को पार्टी में वापस अहम भूमिका दिलवाना चाहते हैं. दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद रावत ने सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जतायी थी. सिद्धू और कैप्टन के बीच पिछले चार महीने में यह लंच पर यह दूसरी मुलाकात है.
नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की स्थिति और वैक्सीन को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात की थी. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में शामिल नहीं हुए. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, सीएम अमरिंदर की तबीयत नासाज थी. वहीं दूसरी ओर इसी दिन कैप्टन ने सिद्धू को लंच पर बुलाया था.
कैप्टन और सिद्धू के बीच खटास भरे रिश्ते माने जाते हैं, दोनों ने रिश्तों पर जमी इसी बर्फ को तोड़ने के लिए नवंबर में मुलाकात की थी. सिद्धू ने साल 2019 में मंत्रालय छीने जाने के बाद कैबिनेट छोड़ दी थी. सिद्धू से कुर्सी लिए जाने के लिए मंत्रालय का खराब प्रदर्शन और लोकसभा चुनाव में ग्रामीण इलाकों में पार्टी के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार माना गया था.