धनबाद: जेएनएन. धनबाद बार एसोसिएशन में 24 मार्च को कुल 16 पदों के लिए मतदान होगा. विभिन्न पदों के लिए कुल 83 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई. चुनाव पदाधिकारी ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, बबलू पांडेय, पीके घोषाल और पीसी महतो ने बताया कि जांच में सभी 83 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए. 16 मार्च को उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं.
चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि बार एसोसिएशन परिसर में कहीं भी किसी भी प्रत्याशी की ओर से कोई पंपलेट, बैनर नहीं लगाया जाएगा. इसकी सूचना सार्वजनिक कर दी गई थी, बावजूद इसके अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमरेंद्र सहाय का बैनर बार परिसर में लगाया गया था जिसे हटवा दिया गया है.
चुनाव पदाधिकारियों ने बताया कि स्कूटनी के बाद अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार राधेश्याम गोस्वामी तथा अमरेंद्र कुमार सहाय उर्फ मुन्ना बाबू, उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार उदय कुमार भट्ट, राजदेव यादव व पीके भट्टाचार्य. महासचिव पद के लिए सात उम्मीदवार धनेश्वर महतो, जितेंद्र कुमार ,हुसैन हैकल, ब्रजकिशोर कर्ण, विदेश दां, राजेंद्र गोप एवं चुनचुन मिश्रा मैदान में हैं. कोषाध्यक्ष पद के लिए नौ उम्मीदवार शिवशंकर चौधरी, विकास कुमार पाठक, विनोदानंद सिन्हा ,चंद्रशेखर सिन्हा, ललन गुप्ता, मेघनाथ रवानी, मुकुल कुमार, प्रेम कुमार सिंह और सुदीप कुमार दान हैं. सहायक कोषाध्यक्ष के लिए आठ उम्मीदवार किशोर कुमार विश्वकर्मा, दीपक शाह, शिव कुमार प्रसाद, पिंटू कुमार सिंह, साधन राय, सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुबोध कुमार, सुधा मिश्रा हैं.
संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए 11 उम्मीदवार
अनवर हुसैन, अमल कुमार महतो, साकेत सहाय, अमित कुमार सिंह, मधुमिता मुखर्जी, संजय कुमार सिन्हा, चक्रवर्ती ओझा, अमित कुमार मिश्रा, देव कुमार प्रसाद, गोपाल जी पांडेय, जयदेव कुम्हार हैं. संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए 3 उम्मीदवार केदार नाथ महतो, जयराम मिश्रा तथा नरेंद्र कुमार त्रिवेदी हैं. कार्यकारिणी सदस्य के लिए 39 उम्मीदवार अभिजीत कुमार साधु, अभिषेक कुमार जयसवाल, अभिषेक कुमार सिंह, अमित कुमार मोदक, अनिल कुमार त्रिवेदी, अरुण कुमार वर्मा, अरविंद कुमार सिन्हा, अशोक कुमार महतो अतीश कुमार, भारती श्रीवास्तव, विभास कुमार महतो, हीरालाल चौहान, जगरनाथ महतो, जयशंकर, जॉयदेव बनर्जी, कमल कुमार गुप्ता ,मदन कुमार महतो, महेंद्र गोप, मनोज कुमार पासवान, मो. जुबेर, मोहम्मद ऐनुल हक, मो. कलीम, मोहन चंद्र महतो, मुकेश कुमार सिन्हा, नंदलाल झा, नीतू रानी, पंकज कुमार सिन्हा, राजन पाल, रेखा कुमारी सिंह, संजय कुमार सिंह, सत्यव्रत, सत्येंद्र कुमार राम, शत्रुघ्न तिवारी, श्रुति कुमारी, विजय कुमार मिश्रा, विजय कुमार पांडे, विकास दादा, विकास कुमार गुप्ता एवं बिश्वजीत मिश्रा हैं.