गिरिडीहः बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोटीलेदा पंचायत में उसरी नदी हरिलवाटांड में मंगलवार की सुबह एक सैलून संचालक की लाश बरामद की गई. युवक अपने घर से रात से गायब था. परिजनों ने रात में ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी. शव पर तेज धारदार हथियार से वार करने व पत्थर से कुचलने के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक की पहचान पतारी निवासी शंकर ठाकुर के रूप में की गई. शंकर की गिरिडीह स्थित पटेल नगर में सैलून की दुकान है. वो रात में दुकान बंद कर वापस घर लौट रहा था. पर बीच रास्ते से ही वो गायब हो गया. सुबह उसकी लाश बरामद की गई. पुलिस ने रात में ही मोबाइल नंबर ट्रेस किया तो उसका लोकेशन मोटीलेदा पंचायत की ओर दिखा रहा था.
शंकर ने दो शादी की थी. पहली पत्नी करीब 15 साल पूर्व अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. इससे शंकर की 16 साल की एक लड़की और 15 साल का एक बेटा है. करीब डेढ़ साल पहले शंकर ने दूसरी शादी की. इससे शंकर का दो माह का एक बेटा है. हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है.