बीएनएन डेस्कः उत्तर कोरिया के क्रूर तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने जो बाइडेन के अमेरिकी प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वे चार साल शांति से सोना चाहते हैं तो एक नया विवाद खड़ा ना करें. किम यो जोंग ने ऐसे समय में बयान दिया है जब अमेरिका के विदेश मंत्री पहले बार जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर जाने वाले हैं.
उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद एजेंसी के अनुसार, किम यो जोंग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास को लेकर भी निशाना साधा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि अमेरिका के नए प्रशासन को हमारी ओर से एक सलाह है कि वे हमारी जमीन पर बारूद की दुर्गंध ना फैलाएं. उन्होंने आगे कहा, “अगर वे चार साल तक चैन की नींद सोना चाहते हैं तो अच्छा होगा कि वे इस बारूद की दुर्गंध से दूर रहें.”
अमेरिका ने इससे पहले कहा था कि वे कुछ ही हफ्तों में उत्तर कोरिया से संपर्क स्थापित करेगा. अमेरिका ने कहा कि आने वाले समय में वह उत्तर कोरिया से बातचीत कर परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर चल रहे विवाद को खत्म करने की कोशिश करेगा. साथ ही कहा कि यदि कोई मसला है तो इसे एक दूसरे से बातचीत कर सुलझाने की कोशिश की जाएगी.
इधर, उत्तर कोरिया ने कहा है कि वे जो बाइडेन को अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं मानते हैं. साथ ही कहा कि दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर वह हमपर हमला करने की साजिश रच रहे हैं लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. किम यो जोंग ने कहा कि यदि अमेरिका की जो बाइडेन सरकार हमपर हमला करना चाहती है तो वे पहले ही सचेत हो जाएं. उन्होंने कहा कि अमेरिका को भी इसका परिणाम झेलना पड़ सकता है.