बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिशन मंगल’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में अगर हम अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग की बात करें तो उनके फैंस इतने हैं कि कुछ कहा ही नहीं जा सकता है। वहीं अक्षय के कुछ क्रेजी फैंस भी हैं। जिनका प्यार देखकर वह हैरान रह जाते हैं।
अक्षय का एक ऐसा ही क्रेजी फैन गुजरात द्वारका से उनसे मुंबई मिलने आ गया। अक्षय के इस क्रेजी फैन का नाम है प्रभात, लेकिन ये क्यों अक्षय कुमार का खास फैन है ये बात खुद अक्षय कुमार ने प्रभात संग एक वीडियो शूट करके बताई है।
अक्षय कुमार ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया। जिसमें अक्षय कुमार प्रभात से बातचीत करते नजर आए। प्रभात अक्षय कुमार से मिलने 900 किमी चलकर 18 दिन में पहुंचे। प्रभात ने अक्षय को बताया कि वो रोजाना 50 किमी चलते थे। वहीं प्रभात ने ये भी कहा कि उन्होंने पैदल चलकर मुंबई आना तय किया क्योंकि वो सबको अक्षय कुमार की तरह प्रोत्साहित करना चाहते थे। वह बताना चाहते थे लोगों को रोजाना चलना चाहिए, जिससे वह हमेशा फिट रहें।
जब अक्षय कुमार ने प्रभात से पूछा कि तुम्हें कैसे पता था कि मैं संडे के दिन मिलूंगा? इस पर प्रभास ने कहा कि सर मैं आपका फैन हूं। मुझे सब पता है आपके बारे में। संडे आप मिलेंगे इसलिए शनिवार रात को ही चल दिया। बारिश में भीग गया लेकिन आपसे मिलना था।
अक्षय कुमार ने अपने जबरा फैन के साथ एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में अक्षय कुमार ने लिखा, ‘हमेशा ऐसी मुलाकात के लिए शुक्रगुजार हूं। लेकिन गुजारिश करूंगा कि ऐसी चीजें न करें। अपने समय, एनर्जी और लाइफ को बेहतर बनाने की कोशिश करें। ये सारी चीजें मुझे बहुत सारी खुशियां देती हैं। उन्होंने अपने फैन प्रभात को बहुत सारी शुभकामनाएं भी दी।’