नई दिल्ली: बैंककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल के बाद बुधवार से बीमा कंपनी के कर्मचारी दो दिनों की हड़ताल पर जा रहे हैं. 17 मार्च को बीमा कंपनियों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे तो 18 मार्च को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के अधिकारियों और कर्मचारियों ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि बीमा कंपनियों के इस हड़ताल को बैंकों के साथ-साथ ट्रेड यूनियनों ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है. हड़ताल की वजह से आम लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है.
आपको बता दें कि भारत सरकार ने आम बजट 2021-22 में दो सरकारी बैंकों और एक बीमा कंपनी के निजीकरण की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के बाद बैंक कर्मचारियों के साथ बीमा कंपनियों के कर्मचारी भी नाराज हैं. ऐसे में 15 और 16 मार्च को बैंकों में हड़ताल है तो 17 मार्च को साधारण बीमा कंपनियों में हड़ताल है. फिर 18 मार्च को भारतीय जीवन बीमा निगम में हड़ताल है. इस तरह 15 मार्च से 18 मार्च तक हड़तालों का दौर चलता रहेगा.
दरअसल, IDBI बैंक के निजीकरण, LIC में विनिवेश, एक सामान्य बीमा कंपनी के निजीकरण, 74 फीसदी तक बीमा क्षेत्र में FDI की अनुमति देने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विनिवेश और बिक्री संबंधी दूसरी कई घोषणाओं को लेकर हड़ताल पर जाने की तैयारी है.
आपको बता दें कि एलआईसी की वर्तमान में 32 लाख करोड़ की संपत्ति है और लगभग 40 करोड पॉलिसी धारक हैं. सरकार का दावा है कि वह एलआईसी में पारदर्शिता लाने के लिए आई.पी.ओ. ला रही है.