नई दिल्लीः देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) कहर बरपाने लगा है. इस महामारी का प्रकोप फिर से तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रहा है. इस बीच कोरोना वायरस से संक्रमित पूर्व केंद्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप गांधी ) का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है. दिलीप गांधी कोविड-19 महामारी से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उनका दिल्ली (Delhi) के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. आपको बता दें कि बीजेपी नेता दिलीप गांधी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे थे.
दिलीप गांधी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘पूर्व सांसद मंत्री दिलीप गांधी जी के निधन से दुखी हूं. उन्हें सामुदायिक सेवा में उनके समृद्ध योगदान गरीबों की मदद करने के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी को मजबूत करने के लिए कई प्रयास किए. उनके परिवार समर्थकों के प्रति संवेदना. शांति.’
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप गांधी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. दिलीप जी का पूरा जीवन जनता की सेवा व संगठन कार्यों में समर्पित रहा. ईश्वर उनके परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करे,