उत्तराखंड : हेमकुंड साहिब के कपाट इस बार 10 मई को खुलेंगे. हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है. ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से सचिवालय में मुलाकात कर ट्रस्ट के निर्णय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की अपेक्षा के अनुसार, इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट 1 जून के स्थान पर 10 मई को खोलने का फैसला लिया गया है. हेमकुंड साहिब सिखों का पवित्र धार्मिक स्थल है. यह उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में है. हिमालय की गोद में बसा हेमकुंड साहिब सिख धर्म के आस्था का प्रतीक है. हजारों की तादाद में देश-विदेश से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं. चारों तरफ से पत्थरीले पहाड़ और बर्फ से ढकी चोटियों के बीच बसा हेमकुंड साहिब समुद्र तल से 4329 मीटर की ऊंचाई पर है. यहां का सफर बहुत ही मुश्किल है. हेमकुंड साहिब जाने के लिए श्रद्धालुओं को बर्फीले रास्ते से होकर जाना पड़ता है