लोगों ने कहा, मोहम्मद शमीम ने एक सप्ताह पहले की थी अपने पत्नी और बेटी की हत्या
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पीपर टोली में भैरो तिग्गा के किराये के मकान में रहने वाली रेखा तिग्गा और उसकी 5 वर्षीय पुत्री प्रियांशी का शव सोमवार को टंकी में मिला है. आशंका जताई जा रही हैं कि एक सप्ताह पहले मृतक के पति मोहम्मद शमीम अंसारी ने अपने ही पत्नी और बेटी की हत्या करके टंकी में डाल दिया था और फरार हो गया. मोहम्मद शमीम अंसारी जो कि रातू थाना क्षेत्र के हूरहुरी का रहने वाला है. मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को टंकी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. साथ ही आरोपी मोहम्मद शमीम अंसारी की ढूंढने के लिए छापेमारी कर रही है.
एक सप्ताह पहले की गई हत्या
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर बताया कि रेखा तिग्गा और उसकी पुत्री की हत्या आरोपी मोहम्मद शमीम अंसारी के द्वारा एक सप्ताह पहले कर दी गई थी. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसे टंकी में डालकर उसके ऊपर स्लैब से ढक दिया गया होगा. लोगो ने कहा कि मोहम्मद शमीम का व्यवहार आपराधिक किस्म की है.
28 अप्रैल से किराए के मकान में रह रहे थे
मकान मालिक से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका रेखा तिग्गा और उसकी 5 वर्षीय पुत्री प्रियांशी अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पीपर टोली स्थित भैरो तिग्गा के मकान में रहने आए थे. बताया जा रहा है कि मृतिका और आरोपी युवक ने प्रेम विवाह किया था. इसी दौरान एक सप्ताह पूर्व आरोपी शमीम अंसारी के द्वारा महिला रेखा तिगा और उसकी बेटी की हत्या कर टंकी में डालकर फरार हो गया.
मकान मालिक के निशानदेही पर हुई शव की बरामदगी
मकान मालिक के अनुसार कुछ दिनों से उनके घर के पीछे जहां टंकी है वहां से दुर्गंध आ रहा थी, जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि इसके अंदर शव छुपा कर रखा गया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच कर सड़े गले अवस्था शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही कुछ कह सकते हैं. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.