हजारीबाग : हजारीबाग विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत अर्जरी जंगल में उत्पाद विभाग ने विदेशी शराब बनाने वाले मीनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया. बीती रात्रि को उत्पाद विभाग व स्थानीय पुलिस के द्वारा अर्जरी जंगल में छापेमारी की गई, जिसमें तैयार नकली विदेशी शराब 56 पेटी (1200 बॉटल लगभग), शराब बनाने में प्रयुक्त की जाने वाली स्प्रिट 500 लीटर, विदेशी शराब की बॉटल, 6 बोरा ढ़क्कन, बड़ी ब्रांड के शराब के रैपर, शराब बनाने के उपकरण इत्यादि समान बरामद किया है तथा इस धंधे में शामिल हरी लाल सोरेन को भी गिरफ्तार किया गया है.