पटना: बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम नीतीश आज यानी शनिवार को प्रदेश के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने वाले हैं. पटना समेत कई जिलों के अधिकारी फिलहाल और स्कूल के संचालन पर सहमत नहीं है. होली पर अन्य राज्यों से आने वाली भीड़ को देखते हुए कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक हो सकता है.
इसीलिए शनिवार को होने वाली बैठक में जिला प्रशासन की ओर से स्कूल को बंद करने से संबंधित सुझाव आ सकता है. कई जिलों में तो प्रशासन 15 अप्रैल तक स्कूल बंद करने पर विचार कर रहा है.