अमेरिका : पड़ोसी देश चीन से चल रही तनातनी के बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत की यात्रा पर दिल्लीी पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों देशों के बीच लद्दाख में चीन की आक्रामकता और भारत अमेरिका रक्षा संबंध जैसे मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं एनएसए अजित डोभाल और लॉयड ऑस्टिन के बीच बातचीत में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत-अमेरिकी सहयोग जैसा मुद्दा शामिल हो सकता है. बता दें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रकपति जो बाइडन भी चीन पर लगातार सख्तह रुख अपनाएं हुए हैं.
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन के शीर्ष राजनयिकों से दूो-टूक कह दिया है कि वैश्विक स्थिरता को बनाये रखनी वाली नियम आधारित व्यवस्था को बीजिंग के कदमों ने खतरा पैदा कर दिया है. बाइडन प्रशासन के कामकाज संभालने के बाद दोनों देशों के शीर्ष राजनयिकों के बीच हुई पहली उच्च स्तरीय बैठक के दौरान दोनों पक्षों के बीच सार्वजनिक रूप से तीखी नोकझोंक हुई. वार्ता में अमेरिकी विदेश मंत्री के अलावा अमेरिका की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन भी शामिल हुए. वहीं, चीन के शीर्ष विदेश नीति अधिकारी यांग जियेची और विदेश मंत्री वांग यी चीनी पक्ष की ओर से आमने-सामने की बैठक में उपस्थित थे.
बता दें कि अमेरिकी रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति जो बाइडन की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को अभिवादन दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत अमेरिकी संबंधों में रक्षा सहयोग के महत्व पर जोर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडन को शुभकामनाएं दी. अमेरिकी रक्षा मंत्री ने भारत अमेरिका रक्षा संबंधों को मजबूत करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराया. साथ ही हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थायित्व को कायम करने की अमेरिकी इच्छा को भी अमेरिकी रक्षा मंत्री ने जाहिर की.
अलास्का के एंकरेज में चल रही अमेरिका-चीन वार्ता में ब्लिंकन ने गुरुवार को कहा कि उनके प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए मुद्दे न केवल दोनों देशों के लिए प्रासंगिक है, बल्कि समूचे क्षेत्र के देशों और निश्चित तौर पर दुनिया के अन्य देशों के लिए भी प्रासंगिक हैं. ब्लिंकन ने कहा कि बाइडन प्रशासन अमेरिका के हितों को आगे बढ़ाने और नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए कूटनीति के साथ नेतृत्व करने के प्रति कटिबद्ध है.