मुंबई : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर सनसनीखेज बड़े आरोप लगाए हैं. इस आरोप के बाद महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है. पूर्व पुलिस कमिश्नर ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाते हुए कहा है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये हर महीने कलेक्ट करने को कहा था. पूर्व कमिश्नर के इन आरोपों के बाद भारतीय जनता पार्टी अनिल देशमुख का इस्तीफा मांग रही है. आज सुबह 11.30 बजे के करीब दादर पूर्व (रेलवे स्टेशन) में स्वामीनारायण मंदिर के पास बीजेपी ने प्रदर्शन कार्यक्रम रखा है. यहां पर बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे और गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री के खिलाफ गंभीर आरोपों की केंद्रीय सरकारी एजेंसियों द्वारा विस्तृत जांच की मांग करते हैं. यदि केंद्र सरकार इससे सहमत नहीं है तो अदालत की निगरानी में जांच की जानी चाहिए. पत्र में लगाए गए आरोपों को देखते हुए गृह मंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए या सीएम को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए.
वहीं बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर के बयान के मुताबिक मुंबई में जबरन वसूली चल रही थी और सचिन वाजे गृह मंत्री के एजेंट थे. बियर बार से लेकर अन्य जगहों से पैसे वसूले जा रहे थे. अनिल देशमुख को अब हटा दिया जाना चाहिए.