दुमकाः गोपीकांदर थाना क्षेत्र के आमेरजोला गांव में करीब एक साल से लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमीयुगल ने रविवार की देर शाम कीटनाशक खा लिया. प्रेमिका की जान तो बच गई लेकिन प्रेमी 20 वर्षीय सोमनाथ देहरी तड़पकर कर जान दे दी. सोमवार को मेडिकल कालेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.
काठीकुंड थाना क्षेत्र के खिलोड़ी गांव का सोमनाथ गोपीकांदर के आमेरजोला गांव की युवती से प्रेम करता था. एक साल पहले वह युवती के साथ लिव इन रिलेशन में उसके घर में रहा था. अभी तक दोनों की शादी नहीं हुई थी. रविवार को दोनों घर में अकेले थे. किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और दोनों ने कीटनाशक दवा खा लिया. देर शाम स्वजन घर पहुंचे तो दोनों तड़प रहे थे. स्वजन ने किसी तरह से उल्टी कराकर युवती की जान बचा ली लेकिन प्रेमी ने घर के सामने चबूतरे पर तड़पकर दम तोड़ दिया. युवती के पिता ने बताया कि जिस समय दोनों ने कीटनाशक खाया, उस समय घर में उन दोनों के अलावा कोई नहीं था. दोनों ने चिडिय़ा मारने वाली दवा खा ली. बताया कि दोनों एक साल से साथ रहे थे लेकिन आज तक किसी तरह की कहासुनी नहीं हुई. पता नहीं किस बात पर दोनों ने जान देने का फैसला कर लिया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संजय कुल्लू मौके पर पहुंचे और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. बताया कि दोनों के स्वजन ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है, जिस कारण यूडी केस दर्ज किया गया है. युवती की तबीयत में सुधार होने के बाद कीटनाशक खाने का कारण पता करने का प्रयास किया जाएगा.