चाईबासाः झारखंड के कोल्हान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम के झींकपानी थाना के असुरा गांव में मंगलवार की सुबह पुआल घर में लगी आग में जल कर दो बच्चों की मौत हो गई है। मृतकों में ढाई साल का रोहन गोप और तीन साल का राजबीर गोप शामिल है। घटना सुबह 10 बजे की है ।सूचना मिलने पर असुरा गांव जाकर पुलिस ने दोनों बच्चों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस संबंध में झींकपानी थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। रोहन गोप के पिता शिबो गोप ने बताया कि वे बगान में पानी डालने गए थे। रोहन की मां मज़दूरी करने चाईबासा आयी हुई थी। इसी दरम्यान रोहन और पड़ोस के राम अवतार गोप का बेटा राजवीर माचिस लेकर पुआल घर की ओर खेलने निकल गए। संभवतः खेल- खेल में दोनों ने माचिस से तीली जलाकर ज़मीन पर फेंक दी होगी। इसी से पुआल में आग पकड़ ली। पुआल घर से धुआं और आग की लपटें उठती देख हम लोग घटनास्थल की ओर गये। आग बुझाकर दोनों बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान रोहन की मौत हो चुकी थी जबकि राजवीर ने अस्पताल लाने के क्रम में दम तोड़ दिया।
यहां बता दें कि तीन दिन पहले ही हाटगम्हारिया में भी पुआल में लगी आग में जलकर पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी। चार दिन में यह दूसरी घटना है जब खेल खेल में आग लगने के दौरान पुआल में जलकर मासूम की मौत हुई है.