सीएनजी ऑटो के परिचालन व परमिट को लेकर कराया गया अवगत
जमशेदपुर:- जिला परिवहन कार्यालय, जमशेदपुर में उप परिवहन आयुक्त सह सचिव मुस्तकीम अंसारी व जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में ऑटो एसोसिएशन एवं ऑटो डीलर के साथ शहरी क्षेत्र में ब्छळ ऑटो परिचालन को लेकर बैठक आहूत की गई . उप परिवहन आयुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों को स्पष्ट बताया गया कि शहरी क्षेत्र में सिर्फ ब्छळ ऑटो परिचालन की अनुमति है, ऐसे में सभी ऑटो संचालक एक सप्ताह के भीतर परमिट लेना सुनिश्चित करेंगे . उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में डीजल ऑटो के परिचालन में कोई बाध्यता नहीं है . वहीं शहरी क्षेत्र हेतु डीजल ऑटो में ब्छळ कीट लगाते हुए परमिट लेने का सुझाव दिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से कहा कि पूर्व में जारी किए गए दिशा-निर्देश के बावजूद कुछ ऑटो चालक अभी भी बिना वर्दी के ऑटो का परिचालन करते देखे जा रहे हैं . उन्होने कहा कि सभी ऑटो चालक वर्दी पहनना सुनिश्चित करें अन्यथा बिना वर्दी पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी . साथ ही आवश्यक रूप से चालक तथा सवारी दोनों को मास्क का प्रयोग करने व ऑटो में पीछे की सीट पर ही सवारी बैठाने का निर्देश दिया गया . जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर ऑटो चालक अपने बगल में सवारी नहीं बैठायेंगे, तथा जो भी सवारी बिना मास्क के होंगे उन्हें भी अपने ऑटो में नहीं बैठने दें .