रांची : सीएम रघुवर दास ने कहा है कि आदिवासी बहुल क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और वहां के लोगों को रोजगार व स्वरोजगार प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में है. ऐसे क्षेत्रों में आईटीआई, नर्सिंग कॉलेज, कौशल विकास केंद्र, एकलव्य विद्यालय, नवोदय विद्यालय प्रारंभ करने की योजना है. आज ही गुमला में नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन हुआ है. जहां प्रशिक्षण के बाद शत प्रतिशत रोजगार मिलेगा. झारखंड में 14 एकलव्य विद्यालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने खुद प्रधानमंत्री रांची आ रहे हैं. वे इन विद्यालयों के साथ-साथ नवनिर्मित विधानसभा का साहिबगंज में बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे. उज्जवला दीदी कार्यक्रम के माध्यम से गुमला में 322 करोड़ की योजनाओं व परिसंपत्तियों का लाभ यहां के वासियों को दिया गया. सभी को यह जानने का हक है और हम उसी हक के निमित्त एक पारदर्शी सरकार की तरह कार्य कर रहे हैं, क्योंकि लोकतंत्र में सभी को यह जानने का हक है कि सरकार क्या कर रही है. यह झारखंड व्यक्तिगत तौर पर जितना मेरा है उतना आपका भी है. अगर हम मिलकर कार्य करें तो आने वाले वर्षों में हम झारखंड को एक विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा कर सकते हैं. झारखंड भरपूर संभावनाओं से भरा प्रदेश है. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुमला में आयोजित दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय उज्जवला दीदी सह अतिरिक्त रिफिल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहा.
मजदूरी भुगतान मामले में झारखंड पूरे देश में अव्वल
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मनरेगा में समय पर मजदूरों को उनकी मजदूरी उपलब्ध कराने वाला झारखंड देश का पहला राज्य है. ग्रामीण विकास विभाग बधाई के पात्र है. यह मजदूरों के प्रति विभाग की संवेदनशीलता को दर्शाता है. मुझे याद है 2014 में व्यापार सुगमता मामले में झारखंड का स्थान 29वां था. आज हम चौथे स्थान पर हैं. यह सब राज्य की जनता के सहयोग से संभव हुआ. अब हम पूरे देश में झारखंड का परचम लहराने की ओर अग्रसर हैं.
महिलाओं को सरकार की सहयोगी बनाना है उद्देश्य
जिस प्रकार महिलाओं ने रानी मिस्त्री बनकर दुनिया को यह बतलाने का काम किया कि झारखंड की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं और पूरे राज्य में शौचालय का निर्माण कर झारखंड को खुले में शौच से मुक्त कर दिया. ठीक उसी प्रकार उज्ज्वला दीदियां राज्य की महिलाओं को उज्ज्वला योजना से आच्छादित करेंगी. उन्हें दुर्घटना रहित एलपीजी के उपयोग की जानकारी देंगी. सभी उज्ज्वला दीदियों को इस निमित्त प्रशिक्षण दिया जाएगा. 9 सितंबर को सखी मंडल की 70 बहनों को एलपीजी के उपयोग हेतु मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण मिलेगा, जो प्रशिक्षण प्राप्त कर उज्वला दीदियों को प्रशिक्षित करेंगी. यह हर्ष का विषय है कि उज्जवला दीदी की जो परिकल्पना सरकार ने की थी. वह यथार्थ में बदल चुका है. हमने राज्य के सभी प्रमंडल में उज्जवला दीदियों ने अपना कार्य आरंभ कर दिया है. अब हम समावेशी विकास के साथ बिना किसी भेदभाव के सभी को उज्जवला योजना का लाभ देने में और भी सक्षम होंगे. हम कह सकते है कि अगर अमीर के घर LPG है तो गरीब के घर उज्ज्वला योजना है.
नारा लगाने वालों ने नहीं, हमने बचाया, जल, जंगल व जमीन
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल, जंगल और जमीन केवल नारा नहीं, हमारी विरासत और अमानत है. जल, जंगल और जमीन का नारा देने वालों ने सबको गुमराह किया, हमने जल जंगल और जमीन को संरक्षित किया है. तभी तो 2014 से पूर्व राज्य का 29% क्षेत्र वनों से आच्छादित था. आज 2019 में 33% हो गया. जल जंगल जमीन का नारा लगाने वाले संस्कृति पर हमला करने वाले ये विकास विरोधी शक्ति है. यह सिर्फ आपके बीच दुष्प्रचार करते हैं. यह नहीं चाहते कि आदिवासियों का कल्याण हो. आदिवासी भी समाज की अग्रिम पंक्ति में खड़े हो. ऐसे लोगों को यह बताने का वक्त आ गया है कि आदिवासी समाज अब जाग गया है, जागरूक हो गया है.
गुमला के 90 हजार किसानों को दूसरा किस्त जल्द
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य के किसानों सहित गुमला के 90 हजार किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत पहली किस्त दी जा चुकी है. दुर्गा पूजा से पहले दूसरी किस्त किसानों के खाते में पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पूरे राज्य के 35 लाख किसानों को 3 हजार करोड़ रूपये वितरित किया जाएगा. यह सब कृषि कार्य हेतु संसाधन को जुटाने के लिए दिया जा रहा है. ताकि राज्य के किसानों ने जिस प्रकार 2014 से पूर्व 4% कृषि विकास दर को 2019 में 14% कर दिया. उन्हें और सशक्त कर कृषि विकास दर को और ऊंचा किया जा सके.
सरकार योजनाओं को धरातल पर उतार रही हैः उरांव
विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तन्मयता के साथ पूरा करना चाहिए. राज्य सरकार योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है. उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के लाभुकों को सिलेंडर के साथ रेगुलेटर, चूल्हा और अतिरिक्त रिफिल भी दिया जा रहा है. सरकार बिना किसी भेदभाव के उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना समेत तमाम योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचा रही है. अब लगता है अलग राज्य के विकास की जो परिकल्पना लोगों ने की थी, वह पूर्ण होगा. मुख्यमंत्री जी से एक अनुरोध है कि जिस तरह राज्य के अन्य जिलों में प्रेस क्लब का गठन किया गया है. उस तरह गुमला में भी प्रेस क्लब के गठन की स्वीकृति प्रदान करें.
4 लाख 84 हजार आवासों तक पहुंचेगा LPG कनेक्शन
ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि इस तरह का सम्मेलन पहले नहीं होता था, लेकिन वर्तमान सरकार इस तरह का सम्मेलन का आयोजन कर रही है. मेरा मानना है कि अगर झारखंड को विकसित राज्य बनाना है, तो राज्य की महिलाओं का सशक्तिकरण बेहद जरूरी है. उस निमित्त सरकार लगातार कार्य कर रही है. उज्जवला योजना का अभिप्राय भी महिलाओं का सशक्तिकरण है, इससे एक ओर महिलाओं को धुआं से मुक्ति मिल रही है और मिलेगी साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा, क्योंकि पर्यावरण व जंगल का संरक्षण अब बेहद जरूरी हो गया है. गुमला जिला में बने 4 लाख 84 हजार प्रधानमंत्री आवास तक हमें उज्जवला योजना का लाभ पहुंचाना है. कुछ आवासों तक लाभ पहुंच चुका है शेष तक लाभ पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.
25 प्रतिशत से 77 प्रतिशत आआबादी तक पहुंचा कनेक्शन
राज्य 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि 2014 से पूर्व तक राज में 25% एलपीजी कनेक्शन था 2014 के बाद 2019 तक यह प्रतिशत यह 77% हो गया. 1001 उज्ज्वला पंचायत लगाकर लाभुकों को उज्जवला योजना का लाभ दिया जा रहा है. यह वादा पूरा करने वाली सरकार है. गरीबों के लिए समर्पित सरकार है. सरकार ने 33 लाख परिवारों को अब तक उज्जवला योजना से आच्छादित किया है. आने वाले दिनों में शेष करीब 10 लाख लाभुकों को इस योजना का लाभ मिलेगा. वर्तमान सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में 40 लाख शौचालय का निर्माण कर पूरे राज्य को खुले में शौच से मुक्त किया, जबकि विगत 14 साल में मात्र 28 लाख शौचालय का निर्माण राज्य में हुआ था. 2014 से पूर्व 38 लाख घरों में बिजली पहुंची थी. वर्तमान सरकार ने 5 वर्ष में 30 लाख घरों तक बिजली पहुंचा दी. इससे स्पष्ट होता है कि सरकार की नीयत और नीति कैसी है.
322 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उज्जवला दीदी सम्मेलन के दौरान कुल 32223. 390 (322 करोड़ 23 लाख, 39 हजार मात्र रुपए मात्र ) लाख राशि की 60 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया, इनमें से 20556.306 लाख राशि की 23 योजनाओं का उद्घाटन एवं 11667.084 लाख राशि की कुल 37 योजनाओं का शिलान्यास किया.
इन परिसंपत्तियों का हुआ वितरण
मुख्यमंत्री ने 7244 योजनाओं की कुल 3187.917 लाख रूपये की (कुल 31 करोड़ 87 लाख 91 हजार, 7 सौ रुपये मात्र) की परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन एवं चूल्हा का वितरण सांकेतिक तौर पर सुमित्रा कुमारी, सुको देवी, सोनिया देवी, घुरानी खड़िया एवं मंगरी देवी के बीच किया. वहीं मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत द्वितीय रिफिल गैस का वितरण देवंती देवी, पुष्पा देवी, नुनो देवी, प्रेमशिला देवी एवं शकुंतला देवी के बीच सांकेतिक तौर पर किया. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत कृषक कस्टु लोहरा को प्रथम किस्त के तहत 10900 की राशि, प्रेम कुमार साहू को 12000 की राशि, मोहम्मद नसीम अंसारी को 2500 की राशि, परमानंद साहू को 5000 की राशि, महेश्वर साहू को 2500 की राशि, सुमति खलखो को 10500 की राशि, देवकी कुमारी को 6000 की राशि एवं पंचों सिंह को 5000 की राशि कृषि कार्य हेतु सांकेतिक तौर पर प्रदान किया.
इन्हें मिला लाभ
मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत मुख्यमंत्री ने शिवानी कुमारी, स्मृति मिंज, सेजल प्रवीण, खुशबू लाकड़ा एवं सुप्रिया कुमारी को क्रमशः 5 हजार रुपये चेक प्रदान कर लाभान्वित किया. रघुवर दास ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सांकेतिक तौर पर शीला देवी, किशोरी देवी, चंपू उरांव, सोमादेवी, बुद्धदेव भगत को नवनिर्मित घर में गृह प्रवेश कराते हुए उनके बीच ताला चाबी का वितरण किया. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जय किशन उरांव, राम महली, बिगन उराईन एवं जयमनी कुजूर को आवास निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की उमा देवी, अनीता देवी एवं पुष्पा देवी को 5 करोड़ की राशि का बैंक ऋण संबंधी चेक एवं देवंती देवी व किरण देवी को शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड महिला स्वावलंबी पोल्ट्री सहकारी संघ लिमिटेड को अंडा खरीद हेतु कार्यादेश दिया. आदिवासियों एवं अन्य परंपरागत विभिन्न जातियों को जिला स्तरीय वनाधिकार समिति से पारित वन अधिकार पट्टा का वितरण घुडे भगत, बंधिनी देवी, बिरसा सोरेंग, बुद्धनाथ खड़िया व अर्जुन भगत के बीच किया. जैविक खाद का वितरण बसंती उरांव, ललिता उरांव, मांगी उरांव, सरिता उरांव एवं महली उरांव के बीच किया. जिला प्रखंड पंचायत स्तरीय कमल क्लब को 10.00 लाख रुपए की राशि वितरित की. भूमि संरक्षण विभाग द्वारा विनोद तिग्गा, ओम प्रकाश साहू, सुरेश साहू, शक्ति राखी मंडल एवं ओम राखी मंडल के बीच पंप सेट, पावरटीलर, स्प्रे मशीन व पाइप का वितरण कृषि कार्य हेतु किया. कामधेनु डेयरी फार्मिंग के तहत शत-प्रतिशत अनुदान पर सावित्री टाना भगत, बिन्नी टाना भगत, चंद्र मुनि टाना भगत, भादो टाना भगत एवं दीपिका कुमारी के बीच चार- चार गाय का वितरण किया गया.