रामगढ़ः झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू बुधवार की सुबह आठ बजे पूजा-अर्चना के किए रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर पहुंची। वे अपनी बेटी, दामाद व नातिन के साथ मंदिर पहुंची। भारी सुरक्षा- व्यवस्था के बीच राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू 15 मिनट के करीब भगवती के दरबार में पूजा-अर्चना में लीन रहीं। इसके बाद वे खुद ही मंदिर परिसर स्थित मुंडन शाला में आकर अपनी नातिन का मुंडन संस्कार कराया.
मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्यपाल ने कहा कि पहली बार रजरप्पा स्थित मां छिन्नन्मस्तिका मंदिर के दर्शन करने आई हूं। यह केवल झारखंड के ही लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां लोग पूरी आस्था के साथ पूजा करने आते हैं। क्योंकि मां है तो संसार है। राज्यपाल के आगमन पर डीसी संदीप सिंह, एसपी प्रभात कुमार, डीएसपी बीरेंद्र कुमार चौधरी, डीडीसी नागेंद्र सिन्हा, चितरपुर बीडीओ उदय कुमार, सीओ नरेश रजक, मांडू बीडीओ, दुलमी सीओ, गोला बीडीओ अजय कुमार रजक, गोला सीओ अनिल कुमार, अंचल अधिकारी मांडू, डीटीओ रामगढ़, ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार, रजरप्पा थाना प्रभारी बिपिन कुमार, गोला थाना प्रभारी अवधेश कुमार, सफीउल्लाह अंसारी, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं राज्यपाल के आगमन को लेकर रजरप्पा जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहे.