जमशेदपुर : जिला सभागार अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक किए गए राजस्व संग्रहण की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। गत वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में सभी विभागों द्वारा राजस्व संग्रहण में प्रगति देखने को मिली। हालांकि वैश्विक महामारी घोषित कोविड-19 के मद्देनजर लॉकडाउन होने के कारण शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति में कई विभाग पिछड़े। सालाना लक्ष्य के विरूद्ध विद्युत प्रमंडल मानगो ने 163%, विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर 97%, जिला कृषि कार्यालय 179%, मानगो नगर निगम 94%, भार एवं माप तौल (टेल्को) 89% का बेहतर प्रदर्शन रहा। जुगसलाई नगर परिषद 80%, जेएनएसी 72%, जिला परिवहन कार्यालय 74%, जिला मत्स्य कार्यालय 69% तथा सेल्स टैक्स जमशेदपुर सर्किल में अब तक का राजस्व संग्रहण सालाना लक्ष्य के विरूद्ध 57% है। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को इस वित्तीय वर्ष के शेष बचे दिनों में राजस्व प्राप्ति में तेजी लाते हुए ज्यादा से ज्यादा राजस्व संग्रहण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोविड-19 के बावजूद पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग सभी विभागों द्वारा राजस्व संग्रहण में बढ़ोत्तरी की गई है, लेकिन सभी का प्रयास शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की होनी चाहिए। कृषि, विद्युत प्रमंडल मानगो ने काफी बेहतर प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य से भी ज्यादा का राजस्व संग्रहण करने में सफलता पाई है, अन्य विभाग के पदाधिकारी भी अपने प्रयासों को गति देते हुए राजस्व संग्रहण में शेष बचे दिनों में वृद्धि करें। बैठक में अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, सहायक आयुक्त उत्पाद एके मिश्रा, स्थापना उप समाहर्ता श्रीमती सविता टोपनो, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी, सब रजिस्ट्रार प्रफुल्ल कुमार, सचिव बाजार समिति संजय कच्छप, जमशेदपुर/मानगो/घाटशिला विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, वाणिज्यकर विभाग के पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, भार एवं माप तौल तथा अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे