रांची: झारखंड में फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. बढ़ते संक्रमण के खतरों के बीच राज्य सरकार ने महाराष्ट्र और केरल से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों के उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बाहर से राज्य आने वालों की कोरोना जांच की जाएगी.राज्य में जहां भी जांच की जरूरत होगी, वहां जांच में तेजी लाई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रांची और जमशेदपुर में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, दोनों शहरों के किन इलाकों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, सरकार इसकी समीक्षा करने में जुटी हुई है.
गौरतलब है कि राज्य में लगातार चार दिनों तक 100 से अधिक नए कोरोना मरीज मिलने के बाद मंगलवार को 130 नये कोरोना संक्रमित मिले थे. राज्य में मंगलवार को करीब 18 हजार लोगों की कोरोना की जांच हुई, जिनमें 130 संक्रमित पाए गए. इनमें रांची के 47, पूर्वी सिंहभूम के 27, धनबाद के 4, गुमला के 7, देवघर के 4 नए मरीज शामिल हैं.
गौरतलब है कि राज्य में 20 जनवरी के बाद लगातार 100 से कम संख्या में कोरोन मरीज मिल रहे थे, लेकिन मार्च में संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा. वहीं, कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 425 हो गए थे. अब यह संख्या बढ़कर 854हो गई है. इधर राज्य में मंगलवार को 71 मरीज स्वस्थ भी हुए और एक कोरोना मरीज की मौत हो गई.