नई दिल्ली : कोरोना महामारी के बावजूद रीयल एस्टे्ट की दुनिया में डेवलपर्स की संपत्ति में इजाफा हुआ है और हुरुन इंडिया टॉप-100 रिचेस्टस रीयल्टीि डेवलपर्स की लिस्ट में 8 नए शामिल हुए हैं. इस लिस्टथ में लगातार चौथे साल शीर्ष स्था न पर वरिष्ठस भाजपा नेता मंगल प्रभात लोढा ने अपना कब्जाल कायम रखा है.
हुरुन इंडिया रीयल एस्टे्ट रिच लिस्टर के मुताबिक इन 100 अमीर बिल्ड र्स की कुल संपत्ति वर्ष 2020 के दौरान 26 प्रतिशत बढ़कर 3,48,660 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. औसत प्रति व्य0क्ति यह फायदा 27 प्रतिशत यानी 3,487 करोड़ रुपये है. हुरुन रिसर्च ने कहा कि महामारी से ग्रसित वर्ष के दौरान, जब घरों और कमर्शियल प्रॉपर्टी की बिक्री बंद पड़ी थी, जब आठ नए अरबपति बिल्डबर सामने आए और टॉप-100 रिचेस्टी डेवलपर्स की लिस्ट में 27 नए नामों की एंट्री हुई.
हुरुन इंडिया के प्रमुख अनास रहमान जुनैद ने कहा कि रीयल एस्टेंट रिच लिस्टि के इस चौथे संस्केरण में लगभग 6,000 कंपनियों का सर्वे किया गया, जिसमें से राजस्वस और नेटवर्थ के हिसाब से टॉप-100 की लिस्टग तैयार की गई. उन्हों ने बताया कि टॉप-100 में 71 कंपनियां 15 शहरों से हैं. 65 वर्षीय लोढा और उनके परिवार की संपत्ति 2020 में 39 प्रतिशत बढ़कर 44,270 करोड़ रुपये हो गई. मुंबई में 1980 में स्थांपित लोढा डेवलपर्स वित्तय वर्ष 2014-20 के दौरान बिक्री मूल्ये के हिसाब से देश के सबसे बड़े रीयल एस्टेतट डेवलपर हैं. क्षेत्र आपूर्ति के मामले में इनका स्थाेन दूसरा है.